रामगढ़, जुलाई 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। वर्तमान समय में देश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। इससे सबको एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। केंद्र की सरकार कोयला उद्योग सहित तमाम सर्वजनिक उद्योग को मुट्ठी भर पूजीपतियों के हाथ में सौंपने का कार्य कर रही है। चार श्रम कोड लागू कर मजदूर का अधिकार छीनने की तैयारी की जार ही है। ऐसे समय में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह का निधन देश के मजदूर आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। यह बातें बुधवार को भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने गिद्दी में सभा संबोधित करते हुए कही। वे बुधवार को गिद्दी में भाकपा माले के आयोजित मिथिलेश सिंह के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के केंद्रीय महासिचव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा मिथिलेश सिंह वर्ष 1975 के आपात काल के दौर से उत्पन्न मजदू...