अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक को समर्पित प्रतिष्ठित संस्था कृष्णप्रिया कथक केंद्र, भिलाई व बीएचयू एवं अमावां राम मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम आडीटोरियम में देश भर के बाद कलाकारों का समागम हुआ। इस अवसर पर आयोजित कृष्ण प्रिया महोत्सव में कथक नृत्य व लोक नृत्य के साथ गायन व अन्य विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसके साथ ही विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया गया। विगत नौ वर्षों से निरंतर आयोजित इस महोत्सव का यह नौवां संस्करण था। इस महोत्सव की निदेशक एवं कृष्णप्रिया कथक केंद्र की संस्थापक-निदेशक उपासना तिवारी ने बताया कि यह आयोजन मुख्यतः काशी के घाटों पर आयोजित किया जाता रहा है। इसके अलावा हर वर्ष किसी तीर्थ में आयोजन किया गया। इस वर्ष रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या का चयन भगवान की ...