कानपुर, जनवरी 14 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर लोको पायलट लॉबी में 31वां विशाल खिचड़ी समरसता भोज कराया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के संघचालक भवानी भीख और विशिष्ट अतिथि जूही बड़े हनुमान मंदिर के महंत मधुर जी महाराज रहे। मुख्य अतिथि भवानी भीख ने पंच परिवर्तन से समाज निर्माण की बात कही। महंत मधुर जी महाराज ने मकरसंक्रांति पर खिचड़ी से संबंधित वैज्ञानिक मान्यता पर प्रकाश डाला और अनिल उपाध्याय ने कहा खिचड़ी ही एकमात्र पर्व है जो पूरे देशभर मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलेश पासवान और संचालन जोनल संयुक्त मंत्री कुंदन कुमार सिंह ने किया। आईपीएस चौहान, ऊषा शुक्ला, राजाराम मीणा, एमके झा, ओम प्रकाश मिश्रा, कमलेश पासवान, ऋषभ तिवारी, प्रशांत सिंह, संकेत सुमन त्रिपा...