नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के लिए देश के सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने को कहा है, ताकि आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले (एयर रेड) चेतावनी सायरन को सक्रिय किया जाएगा। इस बीच सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की पूरी चेन हाई अलर्ट पर है। मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा कि अगर किसी तरह का हमला हो जाए, तो वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें। इस दौरान ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। यानी जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी जाए ताकि दुश्मन को लक्ष्य न दिखाई दे। महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को छिपाने की जल्दी व्यवस्था की जाएगी। निकासी योजना को अपडेट किया जाए...