नई दिल्ली, मई 9 -- - दिल्ली एयरपोर्ट से 129 घरेलू और नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रही - विमानन कंपनियों ने उड़ान सेवा का समय 10 मई के सुबह साढ़े पांच बजे से बढ़ाकर आधी रात तक किया। नई दिल्ली। विशेष संवाददाता नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देश पर देश भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की दोहरी जांच की जा रही है। इसके साथ ही, एयरपोर्ट परिसर पहुंचने से पहले औचक जांच भी की जा रही है। यात्रियों को छोड़ने व लेने आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। उधर, शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 129 घरेलू और 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रही। सुरक्षा के मद्देनजर 24 से अधिक हवाई अड्डों को पूरी तरह से बंद रखा गया है। पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षा के मद्देनजर विमान कंपनियों ने 10 मई की सुब...