कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर। देशभर के स्टार्टअप को प्रभावशाली बनाने में आईआईटी कानपुर मदद करेगा जिससे स्वदेशी स्टार्टअप वैश्विक चुनौतियों का समाधान कर ग्लोबल बाजार में खुद को साबित कर सकें। इसके लिए आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) ने काउंसिल फॉर स्टार्टअप इन इंडिया (सीएसआई) के साथ समझौता किया है। इसका लाभ संस्थान के स्टार्टअप को भी मिलेगा। उन्हें सरकार की योजनाओं के साथ वैश्विक स्तर के लिए आने वाली चुनौतियों का समाधान भी मिलेगी। आईआईटी में अनुसंधान और नवाचार को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान में 500 से अधिक स्टार्टअप नवाचार कर रहे हैं। ये स्टार्टअप एग्रीकल्चर, फाइनेंस, डिफेंस, क्लीन, सस्टेनेबिलिटी, मेडिकल समेत सभी सेक्टर में काम कर रहे हैं। इसे और प्रभावी बनाने के लिए समझौता हुआ है। स...