लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ देश भर के बिजली अभियंता लामबंद हो गए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि 30 जनवरी को देश भर के बिजली अभियंता दिल्ली में निजीकरण और विद्युत अधिनियम के खिलाफ रैली करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बिजली कर्मियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने किसान और सामान्य उपभोक्ता संगठनों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाकर बिजली के निजीकरण और बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चे की पहली बैठक आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होगी। बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 के माध्यम से केंद्र सरकार देश के पूरे ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण क...