बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- फोटो -- 157 डिबाई। भारत विकास परिषद डिबाई शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी डिबाई के सभागार में किया। विभिन्न विद्यालयों की टीमों हेतु आयोजित इस समूह गान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नगर पालिका डिबाई अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय समूह गान प्रमुख अंकुर अग्रवाल और प्रांतीय समूह गान प्रभारी निधि गोयल उपस्थिति रहीं । हिंदी और संस्कृत गीतों से सुसज्जित इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान त्रिवेणी दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिबाई की टीम ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल डिबाई और वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज घुसराना गैल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम...