मेरठ, मई 23 -- भाजपा ने मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में देशभक्ति गीतों की गूंज के साथ तिरंगा लहराते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा का नेतृत्व ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर ने किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शिवशक्ति विहार गढ़ रोड से हुआ, जो शिव मंदिर विहार जय भीम नगर होते हुए अंबेडकर भवन पर आकर समापन हो गया। इस दौरान बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि अपनी सेना पर गर्व है और ...