सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के बैनर तले इस्लामपुर में अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीएसपी रणवीर सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए जिले में समाजिक सौहार्द और कौमी एकता को मजबूत करने की बात कही। इसके बाद विभिन्न मुहल्लो के अखाड़ा कमिटियों ने पारंपारिक अस्त्र शस्त्र और गाजे बाजे का हैरत अंगेज करतब दिखाया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को देश भक्ति और समाजिक सदभाव का संदेश भी दिया गया। प्रतियोगिता के बाद सभी अखाड़ा के कलाकारो को पुलिस विभाग के सहयोग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे...