सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हॉली स्प्रीट स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित फा शैलेश केरकेट्टा ने तिरंगे को सलामी दी। पारिस मैदान में झंडोत्‍तोलन के बाद उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए फा शैलेश केरकेट्टा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है और यही कारण है कि आज देश का हर नागरिक देश के विकास के लिए कार्य कर रहा है। कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है इसलिए हमें ज्ञान और तकनीकी में भी आगे आने की जरुरत है। मौके पर स्‍कूल के छात्रों ने देश भक्ति नाटक और नृत्‍य, एक से बढकर एक गीत संगीत पेश किया। कार्यक्रम में मुख्‍य रुप फा सुनिल सुरीन, पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे। -

हिंदी ह...