जमशेदपुर, जून 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल देश के लिए परिवर्तनकारी रहे, खास तौर पर सुरक्षा, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, जो अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को बिष्टूपुर स्थित चैंबर भवन में केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि पूरा देश बदल रहा है, अब झारखंड को बदलने की बारी है। मरांडी ने झारखंड में विदेशी घुसपैठियों के बढ़ते मामलों पर भी हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने 24 जून को प्रखंड स्तर पर आंदोलन की घोषणा भी की। आयुष्मान भारत योजना ने 50 करोड़ लोगों को दी स्वास्थ्य सुरक्षा पूर्व सीएम...