दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। एमके कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में एनएसएस दिवस व एंटी रैगिंग जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि एनएसएस छात्र-छात्रा के व्यक्तत्वि नर्मिाण, नैतिकता व कौशल विकास में निखार लाता है और देश प्रेम की भावना को जागृत करता है। स्वयंवेसकों के सर्वश्रेष्ठ योगदान से ही एक दिन भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी ने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस दौरान कॉलेज में सफाई अभियान व एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान कॉलेज के सभी शक्षिक-कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...