श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत के महत्व व भारतीय इतिहास की गौरवगाथा पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में अविरल बहने वाला वह भाव व उस अमर आत्मा का प्रतीक है जो करोड़ों भारतीयों के हृदय में जोश, त्याग, समर्पण और देश प्रेम की ज्वाला प्रज्ज्वलित करता है। यह वह स्वर है जो पीढ़ियों से भारतवासियों के हृदयों में एकता, उत्साह और समर्पण का संचार करता आया है। ...