आगरा, जुलाई 21 -- लायंस क्लब द्वारा रविवार देर रात शहर के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देश व प्रदेश स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ लायंक क्लब के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। इस मौके पर लायंस क्लब सचिव विजय राजपूत ने कहा कि नई ऊर्जा नया दृष्टिकोण से क्लब को मजबूती मिल रही है। क्लब अध्यक्ष दिनेश वर्मा, शांतनु चौधरी ने भी संबोधित किया। खिलाड़ी मीनू धनगर, प्रथम चौहान, पृक्ष जादौन, मोहताश कुमार, काव्य चौहान, क्यून गार्गी व कोच प्रवीण जादौन को क्लब के सदस्यों ने माला, मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब चेयरमैन हरपाल सिंह सोलंकी, विजेंद्र सिंह, लाल सिंह वर्मा, प्रेम राणा, शेष चंद्र कावरा, राम रक्षपाल सिंह...