गंगापार, दिसम्बर 14 -- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए भाजपा नेता योगेश शुक्ल विकसित प्रयागराज के लिए 11 जनवरी को प्रयागराज में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह जानकारी उन्होंने मेजारोड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्र प्रतिनिधियों से कही। बताया कि टोंस नदी के जल को शुद्ध रखने के लिए उन्होंने जिस तरह से क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर टोंस नदी के मिलन स्थल पनासा से बेलन व टोंस नदी के मिलन स्थल तक गांव-गांव पद यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया था, उसी तर्ज पर भारत देश को विकसित बनाने के लिए युवाओं को जगह-जगह एकत्रित कर उनसे संवाद कर देश व प्रदेश को विकसित बनाने का कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...