आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- महराजगंज,संवाददाता। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के त्रिपुरारपुर खालसा ग्राम रविवार की दोपहर को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और सांसद धर्मेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भाजपा की सरकार भी देश एवं प्रदेश को लूटने के साथ ही बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद गौरवशाली, भावनाओं एवं प्रेरणा से भरा है। नेताजी हमेशा कहां करते थे कि गरीबों की मदद, किसानों का सम्मान एवं नौजवानों को रोजगार दिलाने का काम ही असल राजनीति है। वह आजमगढ़ के लोगों से इस कदर प्रेम करते थे कि उनके एक बुलावे पर सब कुछ छो...