अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में प्लेन हादसे में अब लोगों के बचने की आस टूट गई है। एकमात्र शख्स के बचने की बात सामने आई है। देश के गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्लेन हादसे में बचे एकमात्र शख्स से मुलाकात भी की। अमित शाह ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हमारी पूरी संवेदना है। अमित शाह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और आला अफसरों से हादसे के बारे में अपडेट लिया। उन्होंने एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हमारी पूरी संवेदना है। अमित शाह ने एकमात्र बचे व्यक्ति से भी मुलाकात की। अमित शाह ने आगे कहा कि डीएनए जांच के बाद ही पूरा आंकड़ा सामने आएगा। ये विमान हादसा दुर्...