पटना, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। दुश्मन की ओर से हवाई हमले से बचने की रिहर्सल करते हुए देश भर में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार के पूर्णिया जिले से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक दूल्हे ने मॉक ड्रिल के चलते अपनी बारात रोक दी। मॉक ड्रिल पूरी होने के बाद बाराती दो घंटे की देरी से शादी के लिए रवाना हुए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया जिले के निवासी सुशांत कुशवाहा की बुधवार को शादी थी। पूर्व नियोजित समय के अनुसार शाम को 6 बजे उनकी बारात अररिया जिले के लिए निकलने वाली थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर पूर्णिया, अररिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में बुधवार शाम को मॉ...