नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मानसून के दौरान बादल भारत पर मेहरबान बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा ऋतु में अभी तक सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि इसमें एक दिक्कत यह है कि यह बारिश देश में सामान्य रूप से नहीं हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड, राजस्थान और लद्दाख जैसे कुछ राज्यों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में 1 जून से 16 जुलाई के बीच हुई बारिश को आंकड़ों को जारी करते हुए बताया गया कि इस दौरान देश में कुल 331.9 मिमी बारिश हुई है। यह मानसून की सामान्य अवधि में 304.2 मिमी से लगभग 9 फीसदी ज्यादा है। आईएमडी के मुताबिक, झारखंड में सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, यहां सामान्यतः 348.9 मिमी बारिश होती है, जबकि यहां अबतक 595.8 मिमी बारिश हुई है। राजस्थान ...