छपरा, अप्रैल 22 -- एकमा। डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पखवारा सह विचार गोष्ठी का आयोजन एकमा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमावस मांझी की अध्यक्षता में हुआ। जिला अध्यक्ष बच्चु प्रसाद वीरू ने बाबा साहेब आम्बेडकर के नेतृत्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला व कहा कि आज देश कर्ज में डूबते जा रहे है पर सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि देश की जनता को आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। आज शहर से लेकर किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के लोग कांग्रेस के सिपाही बनकर हर मोड़ पर खड़े हैंद। ललन महतो, जादू राम, विचार मांझी,,अल्ताफ आलम, मदन भारती, अनुरोध शर्मा, डॉक्टर परशुराम शर्मा, अनूप मिश्रा आदि वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। स्वागत में आचार्य अनूप मिश्रा, तरुण पांडे, मुकेश मिश्रा के मंगलाच्चार से हुआ। संचा...