बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे डीआईओएस सर्वदानंद ने कहा कि देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। वह सिर्फ शिक्षा ही नहीं देते बल्कि बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं। समय-समय पर शिक्षकों को सम्मान से प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है। डीआईओएस ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता हैं, जो देश को राष्ट्रभक्त नागरिक देते हैं। हमारी जिंदगी में अगर किसी का योगदान माता-पिता के बाद सबसे ज़्यादा होता है तो वो हैं हमारे शिक्षक। वे हमें न केवल पढ़ाई में अच्छा बनाते हैं बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं। कहाकि सिर्फ खास दिनों पर ही नहीं बल्कि हर अवसर पर हमारे गुरुओं और शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। प...