नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) प्रमुख अजीत डोभाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश निर्माण की प्रक्रिया में शासन की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन राष्ट्र को आगे बढ़ाने में मौलिक भूमिका निभाता है। इस दौरान बड़े परिवर्तन के दौर में सरदार पटेल की दूरदर्शिता की प्रासंगिकता का भी उल्लेख किया। डोभाल ने कहा, शासन राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के साथ-साथ देश को सुरक्षित करने और उसे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। डोभाल ने तर्क दिया कि भारत एक निश्चित प्रकार के शासन और वैश्विक व्यवस्था में बदलाव देख रहा है। उन्होंने टिप्पणी की कि सरदार पटेल का नेतृत्व और दूरदर्शिता आज के भारत में पहले से कहीं अधिक आवश्यक है। भारत न केवल संक्रमण काल में है, बल्कि एक निश्चित प्रकार के श...