प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है। जल्द इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश में तानाशाही व्यवस्था लागू हो जाएगी। सांसद ने मेजा, करछना के दौरे में बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वर्तमान सरकार पर संवैधानिक संस्थआओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद ने कहा कि यह आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है। भाजपा हर चुनाव जितना चाहती हैं। केंद्र के साथ हर विधानसभा में अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजों के बाद जिस तरह से जनता में आक्रोश व्याप्त हुआ है, उससे लगता है कि चुनाव प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...