आगरा, अप्रैल 18 -- कासगंज,जनपद में पुरातत्व विभाग के द्वारा संरक्षित सीतारामजी मंदिर व कासगंज के कर्नल कार्डर का मकबरा प्रचारी विरासत स्थलों को देखने लोग आते हैं। कासगंज के नदरई में स्थित झाल का पुल अंग्रेजी इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है। काली नदी के ऊपर बहती हजारा नहर अब पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। सोरों स्थित सीतारामजी का मंदिर कासगंज। सोरों में 10वीं व 11वीं शताब्दी के मध्य बना सीताराम जी का मंदिर प्राचीनतम विरासतों में से एक है। सीताराम जी मंदिर को देखने के लिए हर वर्ष हजारों लोग सोरों आते हैं। पुरातत्व विभाग के द्वारा इस मंदिर के जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर के आसपास पार्क व दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की हैं। छावनी में स्थित कर्नल गार्डनर का मकबरा कासगंज। शहर से पांच मील दूर गांव...