चतरा, फरवरी 20 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी राजीकीय महोत्सव का उद्घाटन करने आये कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संबोधित कर कहा कि यह माता भद्रकाली व तीन धर्म का संगम स्थल है, यह पवित्र स्थल है। कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया महोत्सव का उद्घाटन यह घोषणा करता हु आने वाले समय मे और भव्य होगा इटखोरी राजकीय महोत्सव, तीन धर्मो का संगम का देश दुनिया भर में होगा नाम होगा । अपनी आँखों से देखा हूँ तीन धर्मो के संगम स्थल को मन मे एक अलग अनुभूति हुई है यहाँ का खूबसूरत नजारा है । अगले वर्ष महोत्सव में यहाँ का प्रचार प्रसार झारखण्ड से बाहर भी पहुँचे। देश दुनिया में इटखोरी महोत्सव का नाम हो। इस महोत्सव में तम्माम लोगो की सहभागिता हो इटखोरी राजकीय महोत्सव भारत वर्ष का प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में अंतिम पंक्ति में...