अलीगढ़, सितम्बर 27 -- देश चलाना है तो शंकराचार्यों से लें मार्गदर्शन देश चलाना है तो शंकराचार्यों से लें मार्गदर्शन आतंकवादी को शंकराचार्य बनाकर घुमाना बंद करें, देश में नेपाल, वर्मा जैसे हालत न पैदा होने दें अलीगढ़, इगलास। श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज गुरुवार को इगलास में पौराणिक श्री चंद्र मौलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर की पुन: स्थापना को पहुंचे थे। श्रीकुमारेश्वर महादेव मंदिर सहारा खुर्द, पाताल खेड़िया में राष्ट्रधर्म सभा व शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। शंकराचार्य ने इस दौरान अपने संबोधन में आतंकी को शंकराचार्य न बनाए जाने की बात कहीं। समारोह का आयोजन श्री चंद्रमौलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सर...