बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- देश को सिर्फ पढ़े लिखे नहीं, नेतृत्व करने वाले युवाओं की है जरूरत : डीआरसीसी प्रबंधक आपमें असीम ऊर्जा और क्षमता, उन्हें पहचानें आपके आगे बढ़ने से ही बनेगा कारवां, विकास को मिलेगा नया आयाम लीडरशिप बूट कैंप में युवाओं को बताया गया नेतृत्व कौशल युवा सांसद में युवाओं ने बिहार सरकार चलनी चाहिए या नहीं विषय पर की चर्चा गीतों से भैया अजीत ने युवाओं को दिया दहेज प्रथा व बाल विहाह खत्म करने का संदेश माय भारत के कैंप में 37 युवा ले रहे कौशल प्रशिक्षण फोटो : डीआरसीसी कैंप : सोहसराय में सोमवार को माय भारत के लीडरशिप बूट कैंप में युवाओं के साथ डीआरसीसी प्रबंधक कल्पना कुमारी, जिला युवा अधिकारी दिक्षा मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। देश को सिर्फ पढ़े लिखे नहीं, नेतृत्व करने वाले युवाओं की भी जरूरत है। आपमें असीम ऊर्जा और क्ष...