बोकारो, मार्च 2 -- बोकारो में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में शनिवार को सेक्टर चार गांधी चौक से रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न गांवों से पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों ने देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने को लेकर मोदी सरकार के फैसले को लागु करने की मांग की। अपने संबोधन में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया देश की प्रगति और विकास के लिए बेहद जरूरी है। कहा 'एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव की व्यवस्था होने पर बार-बार चुनाव आचार संहिता से देशवासी दुर रहेंगे। यह पूरी प्रक्रिया देश को आर्थिक रूप से मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए सराहनीय कदम है। जिसका समाज के सभी वर्गों को समर्थन करना चाहिए। कहा बार-बार होने वाले लोकसभा व विधानसभआ चुनावों के कारण अत्यधिक खर्च और कामकाज...