बिजनौर, अक्टूबर 29 -- माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने देश को समृद्धशाली बनाने के लिये स्वदेशी उत्पाद अपना कर आधी आबादी की तरक्की की बात की। मंगलवार को डबाकरा हॉल में आयोजित जिलास्तरीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महिलाओ को सशक्तिकरण के लिए संदेश देते हुए कहा कि जहां ज्यादा सजावट, वहां ज्यादा मिलावट, जहां ज्यादा मिलावट, वहां ज्यादा गिरावट होगी। उन्होंने व्यक्ति को श्रमप्रधान बनने का आव्हान करते हुए कहा कि पानी से नहा कर कपड़े बदले जाते है जबकि पसीने से नहाकर जीवन बदल जाता है। उन्होंने महिलाओ को घर की अर्थव्यवस्था का आधार एवं गृहलक्ष्मी बताते हुए कहा कि महिलाओं का बचत के जन्मसिद्ध स्वभाव होता है। जनपद बिजनौर की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित घरेलू एवं स्वास...