गंगापार, नवम्बर 2 -- चलो ब्रह्मधाम की ओर कार्यक्रम में रविवार को मेजा विधानसभा के परानीपुर उरनाह स्थित पथरहवा के सुदिष्ट ब्रह्म बाबा महाराज के पूर्वी परेठ में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के पहुंचने पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय शुक्ल और निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. संजय निषाद ने कहा कि धर्म हमेशा सतमार्ग का रास्ता दिखाता है। धर्म के विषय में पूरी जानकारी ही पूजा है। दुर्भाग्य है कि जिन विदेशी ताकतों को हमनें भगाया, विपक्षी पार्टियां उन्ही रास्तों पर चलते हुए देश को विखंडित करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहाकि जिस तरह भगवान राम ने त्रेतायुग में निषादराज की मदद से रावण को मार कर आसुरी शक्तियों का अंत किय...