मैनपुरी, फरवरी 4 -- शहीद मेला में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन द्वारा साक्षरता सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी व बीएसए दीपिका गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के बिना भविष्य अंधकार में है। हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें अपनी अगली पीढ़ी को पूर्ण साक्षर करना होगा। अब परिषदीय विद्यालय भी कॉन्वेंट स्कूलों से बराबरी का मुकाबला कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब आधुनिक माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बीईओ कपूर सिंह ने कहा कि...