फरीदाबाद, जुलाई 4 -- गुरुग्राम/फरीदाबाद। मानेसर में गुरुवार को देश के पहले दो दिवसीय शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में शहरी निकाय की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री के 2047 में भारत के विकसित बनाने के सपने को पूरा करने में शहरी निकाय के जन प्रतिनिधियों को अपना दायित्व निभाना होगा। ओम बिरला ने मानेसर के आईकैट-2 परिसर में संवैधानिक लोकतंत्र को सुदृढ़ करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका विषय पर आयोजित सम्मेलन का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। सम्मेलन में देशभर से अलग-अलग हिस्सों से आए लगभग 500 शहरी स्थानीय निकाय के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहरी निकाय जनप्रतिनिधि सकार...