बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष कदीम आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को देश की मुख्य धारा से जुड़कर अल्पसंख्यक अधिकारों का प्रयोग करके देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उक्त विचार अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर उपाध्यक्ष कदीम आलम ने गुरुवार को नजीमपुरा भूड़ स्थित कैम्प कार्यालय पर मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। कदीम आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को यह प्रण लेना चाहिए कि अल्पसंख्यक अधिकारों का प्रयोग करते हुए देश के बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं का ख्याल रखते हुए देश की सभ्यता, संस्कार ,संस्कृति को ध्यान में रखते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करके देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। कदीम आलम एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के अल्पसंख्यकों के ...