कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। अभिषेक सिंह। स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बन चुके कानपुर के 13 नवाचार अब देश की किस्मत बदल रहे हैं। आईआईटी कानपुर से छोटे से स्टार्टअप के रूप में शुरुआत करने वाली यह 13 कंपनियां वर्तमान में अपने नवाचार के माध्यम से पूरी दुनिया में नाम कमा रही हैं। इसमें अधिकतर स्टार्टअप सॉफ्टवेयर की मदद से बदलाव ला रहे हैं। आईआईटी कानपुर में बने एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) में अत्याधुनिक तकनीक की मदद से अनुसंधान व नवाचार कर स्टार्टअप नए-नए उत्पाद व तकनीक विकसित कर रहे हैं। एसआईआईसी में विकसित 50 से अधिक स्टार्टअप बड़े स्तर पर रोजगार देने के साथ समाज में बदलाव ला रहे हैं। संस्थान के 13 स्टार्टअप अब तक यूनिकॉर्न का सफर तय कर चुके हैं। सर्वाधिक चार यूनिकॉर्न 2014 में बने। एसआईआईसी के प्रभारी प्रो. दीपू फिलिप ने कहा...