नई दिल्ली।, अगस्त 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में देशव्यापी अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1960 की सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) में पाकिस्तान को बड़े-बड़े रियायतें देकर देश और किसानों के हितों से समझौता किया और यह सब उन्होंने अपनी छवि चमकाने के लिए किया। उन्होंने एनडीए सांसदों से कहा कि देश को बताएं कि नेहरू ने कैसे यह समझौता करके देश को धोखा दिया। बैठक एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के सम्मान में आयोजित की गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने बिना कैबिनेट और संसद को विश्वास में लिए पाकिस्तान को 80% से अधिक जल प्रवाह दे दिया। मोदी ने कहा कि बाद में खुद नेहरू ने स्वीकार किया कि यह समझौता भारत के लिए किसी ...