जहानाबाद, जून 23 -- सरकार बदले बिना, बिहार का विकास अब संभव नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 1500 रुपये पेंशन से करेगी शुरुआत बदलो सरकार झ्र बदलो बिहार यात्रा अरवल में पहुंचने पर सभा का आयोजन अरवल, निज संवाददाता। भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। मोदी जी का बिहार खूब दौरा हो रहा है। नीतीश जी 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन अब जाकर पेंशन बढ़ाने की बात कर रहे हैं। चुनाव आया तो कह रहे हैं 11 सौ देंगे। ये जले पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा कि माले विधायक लगातार 3000 रुपये पेंशन की मांग करते रहे हैं। नीतीश सरकार को चार सौ से 11 सौ रुपये पेंशन देने में 20 साल लग गए, लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार शुरुआत ही 1500 रुपये से करेगी। दीपंकर सोमवार को बदलो सरकार झ्र बदलो बिहार यात्रा को अरवल म...