प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर का 111वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी बाबू लाल तिवारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने के साथ साथ संस्कारित कर रहा यह कॉलेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है। अध्यक्षता कर रहे आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने कहा कि आज देश को फिर एक नए महर्षि दयानंद सरस्वती की आवश्यकता है जो कुरीतियों को मिटाकर युवा पीढ़ी को एक सुखद समाज की स्थापना के लिए निर्मित करें। प्रबंधक पंकज जायसवाल ने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बेहतर शैक्षिक माहौल और शिक्षण का लाभ बच्चों को मिल रहा है। पूरी कोशिश है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए जिससे कि वह आगे बढ़कर अपने माता-पिता, विद्यालय,...