कौशाम्बी, जनवरी 9 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महर्षि कॉलेज परसरा में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत को नशा मुक्त बनाने के लए छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। जिला विधिक सेवा अधिकारी के तत्वावधान में महर्षि कॉलेज परसरा में छात्र-छात्राओं ने हाथों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर और तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली महर्षि कॉलेज परसरा से निकलकर हाइवे होते हुए भवंस मेहता महाविद्यालय पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हम सब ने मिलकर ठाना है-भारत को नशा मुक्त बनाना है, का नारा लगाते हुए नजर आए। कॉलेज के प्राचार्य बृजेश सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई...