देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती देश अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाला कदम है। जीएसटी दरों में की गई कटौती से दुकानदार व ग्राहक दोनों खुश हैं। इसमें कमी का सबसे बड़ा फायदा आम जनता को मिलेगा। यह बातें प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने शनिवार को शहर के गोरखपुर रोड पर ओवर ब्रिज के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की कई वस्तुएं और सेवाएं अब पहले से सस्ती होगी। इससे लोगों की जेब पर भार कम होगा और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। जब उपभोक्ताओं के पास अधिक खर्च करने की क्षमता होगी तो बाजार में मांग भी बढ़ेगी। बढ़ती मांग स्वाभाविक रूप से उत्पादन और वितरण प्रणाली को गति देगी। उन्होंने कहा कि भ...