हाजीपुर, मई 4 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की मासिक बैठक में पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में एकमत से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि देश को जब भी जरूरत पड़ेगी पूर्व सैनिक निस्वार्थ अपनी पूरी सेवा देंगे। रविवार को रामचंद्र नगर दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नांटू पांडे एवं संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई तथा संघ में उनका स्वागत किया गया। बैठक में इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संगठन सचिव राजा कुंवर ने कहा कि देश के राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक रहना चाहिए। देश बचा रहेगा तभी वह आपस में प्रतिद्वंदिता दिखा सकेंगे तथा राजनीति कर सकेंगे...