सहरसा, मई 26 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी स्थित आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र की धरती पर माँ उग्रतारा भगवती के दरबार में पूजा अर्चना के बाद हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुरुआत किया। कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचारधारा को मानने वाले एवं आमजनों के घरों पर पार्टी का झंडा लहराकर आजादी की लड़ाई से देश के निर्माण में कांग्रेस के योगदान को बताया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. तारानंद सादा के नेत्तृत्व में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दे देश की सुरक्षा, विदेश नीति की असफलता,मंहगाई, युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, दिनानुदिन बढ़ते भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न आदि से जनता का ध्यान बांटने के लिए चिकनी चुपड़ी व इधर उधर की बातें से देश में नफ़रत और अराजकता फैलाकर कर देश के लोगों क...