नई दिल्ली, जनवरी 10 -- एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद देश में मुस्लिम प्रधानमंत्री को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है जबकि पाकिस्तान का संविधान शीर्ष संवैधानिक पदों के लिए केवल एक ही समुदाय तक सीमित है। इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि ओवैसी दिन में तारे देख रहे हैं। महाराष्ट्र की रैली में उन्होंने यह जवाब दिया है।हमें सिख प्रधानमंत्री मिला- राहुल गांधी इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किसी कार्यक्रम का है। इसमें एक छात्रा सवाल करती है कि भारत को पहला मु्स्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? इसपर राहुल गांधी कहते हैं कि...