कुशीनगर, नवम्बर 19 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य एकता यात्रा निकाली। विधानसभा के देवपोखर से शुरू हुई यह पांच किमी लंबी यात्रा फाजिलनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। वहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं कुशीनगर जिले की प्रभारी शकुन्तला चौहान ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकसूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता आ...