धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, प्रम़ुख संवाददाता। भारत को ऊर्जा सुरक्षा, मिनरल खोज और जियो साइंस रिसर्च के क्षेत्र में नई तकनीकी प्रगति की तत्काल जरूरत है। उक्त बातें प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक सह आईएसएम एलुमनस प्रो हर्ष कुमार गुप्ता ने कहीं। प्रो हर्ष आईआईटी आईएसएम में शुक्रवार को आयोजित शताब्दी फाउंडेशन वीक के दूसरे दिन डीएसटी-पेयर इवेंट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को आधुनिक जियो-एनर्जी समाधान, उन्नत सिस्मिक तकनीक और डेटा-ड्रिवन एक्सप्लोरेशन से अपनी रणनीति मजबूत करनी होगी, ताकि मिनरल सुरक्षा और ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके। नई तकनीकें मिनरल खोज, संसाधन मूल्यांकन और ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी। पेनमेन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञ, शोधकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि और छात्र शामिल थे। सभी ...