बुलंदशहर, मई 30 -- टीएचडीसी की 660 मेगावाट की यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित यह टीएचडीसी की परियोजना देश को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परियोजना के शुभारंभ से न केवल ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार, बेहतर बुनियादी सुविधाएं, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा। यहां से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के लिए बिजली सप्लाई की जाएगी। विदित हो कि खुर्जा क्षेत्र के गांव दशहरा में 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन का टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) प्लांट बना हुआ है। जहां पर 660-660 मेगाव...