आगरा, नवम्बर 10 -- शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन हुआ। इस दौरान अतिथियों ने हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। साथ ही भाजपा की नीतियों से भी लोगों को अवगत कराया। प्रोफेशनल सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ देशवासियों से भारत में निर्मित वस्तुएं खरीदने की अपील की है। भाजपा के इस अभियान से देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित प्रोफेशनल्स से अपील की कि वह अपने अनुभव, तकनीकी ज्ञान और संसाधनों को समाज की सेवा में ...