नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, व.सं। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में देश को आपदाओं से बचाने के लिए सुंदरकांड और हनुमान बाहुक पाठ किया गया। यह आयोजन मंदिर के महंत पं. सुरेश शर्मा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, सांसद कमलजीत सहरावत व मनोज तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे। सुरेश शर्मा ने बताया कि यह पाठ विभिन्न आपदाओं और देश की सुरक्षा के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मों के लोगों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...