देहरादून, नवम्बर 19 -- संयुक्त नागरिक संगठन ने बुधवार को परेड ग्राउंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया। परिचर्चा में वक्ताओं ने आयरन लेडी की नाम से मशहूर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके एक एक शब्द आज भी प्रेरक हैं। 1971 के युद्ध के दौरान गांधी ने अमेरिका को स्पष्ट चेतावनी देते कहा था कि कोई भी देश भारत को आदेश देने का दुस्साहस ना करें। इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने 1969 में देश की बैंकिंग सेवाओं को गरीबों तथा किसानों तक पहुंचाने के लिए, भारतीय अर्थव्यवस्था के समाजवादी स्वरूप को मजबूत करने के लिए बैंकों के राष्ट्रीयकरण क...