विकासनगर, अक्टूबर 13 -- सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के भाऊवाला स्थित फार्म हाउस में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प अभियान के अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्तओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोश दिया। मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। इसमें जनता की भागीदारी अहम है। सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी बल्कि राष्ट्र का गौरव भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए...